पीटीआर में गजराज ने मचाया उत्पात, दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

संवाददाता
गारू/लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व के बारेसांढ़ प्रक्षेत्र के पहाड़कोचा गांव में रविवार की रात्रि करीब 12 बजे झुंड से बिछड़े हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने पहाड़कोचा गांव के गुलाबी खाखा एवं सुधीर खाखा के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया.हाथी घर में रखे अनाज को भी चट कर गया.पीड़ितों ने वन विभाग से जल्द मुआवजा देने का मांग किया है.इस संबध में रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया की सूचना प्राप्त होने के बाद तत्काल वनकर्मी को उक्त स्थल पर भेजकर पीड़ित परिवार को राशन मुहैया करा दिया गया है. वन विभाग द्वारा पीड़ित ग्रामीणों को सरकार के द्वारा तय प्रावधान के अनुसार कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छतिपूर्ति भी दिया जाएगा. पीड़ित ग्रामीण के घर पहुंचे स्थानीय मुखिया सुभाष कुमार सिंह. मुखिया श्री सिंह ने कहा की वन विभाग पीड़ित को तत्काल मदद पहुंचाए.गरीब ग्रामीणों का आशियाना उजड़ जाने से परेशानी बढ़ गई है. सभी कागजी प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए.जनप्रतिनिधि होने के नाते मै भी यथा सम्भव पीड़ित परिवार को मदद कर रहा हूँ. मौके पर मुखिया सुभाष कुमार सिंह, वनकर्मी राजीव यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Related posts