Md Mumtaz
खलारी: डकरा मुख्यालय में सोमवार को सीआइएसएफ का 55 वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर में मुख्य अतिथि के रुप में सीसीएल एनके एरिया महाप्रबंधक सुजीत कुमार उपस्थित थे। सीआईएसएफ के 55 वा स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर ईकाई के जवानों द्वारा मुख्यालय में भव्य परेड का आयोजन ईकाई के जवानों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एनके एरिया प्रबंधक ने परेड की सलामी ली। मौके पर उपस्थित एनके एरिया महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के औद्योगिक विकास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बहुत बड़ी भागीदारी है। वर्तमान समय में बल के जवान उद्योग को बचाने के साथ-साथ समाज हित में बड़ा योगदान दे रहे हैं। इसके लिए बल के जवान और उनका परिवार के प्रति हम सब कृतज्ञ हैं। वही मौके पर उपस्थित सीआईएसएफ कमांडेंट संदीप कुमार एस ने बताया कि 1969 में 3152 जवानों के साथ शुरू हुआ यह सफर अनेक उपलब्धियों के साथ अब बहुत व्यापक पैमाने पर काम कर रहा है। बल की संख्या अब लगभग दो लाख पच्चास हजार से अधिक हो गयी है जो स्पेस सेक्टर एटमिक एनर्जी सेक्टर, दिल्ली मेट्रो, एयरपोर्ट, सी पोर्ट, हिस्टोरिक मोन्यूमेंट, पेट्रोलियम, थर्मल पावर कोल सेक्टर, सेल, भेल, आदि भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी प्रतिष्ठानों को अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसके अतिरिक्त सीआइएसएफ कि उपस्थिति, सामरिक उपक्रमों, प्राइवेट सेक्टर के कुछ इकाइयों व दिल्ली के सरकारी भवनों की सुरक्षा में भी तैनात हैं। इस समारोह में सीआइएसएफ उप कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी डी,सहायक समादेष्टा संजय कुमार मीणा, इंस्पेक्टर विकास कुमार, स्वाति कुमारी, इंस्पेक्टर नेगी, संदीप कुमार, मनोज कुमार चौधरी , अशोक कुमार, सीआईएसएफ बल के जवान उपस्थित थे।