Md Mumtaz
खलारी: खलारी पुलिस ने सोमवार को खलारी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर डीएसपी राम नारायण चौधरी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। मौके पर खलारी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में एंटी क्राइम को लेकर चेकिंग में बिना हेलमेट, मास्क, ड्राइविंग लाइसेंस, नशे में वाहन चालने और बिना पंजीयन के वाहनों की जांच की गई। इस क्रम में दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन व चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात और डिक्की खुलवा कर जांच की गयी। वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया गया। साथ नियम उल्लंघन पर जुर्माना वसूली की चेतावनी देकर वाहनों को छोड़ा गया।