Md Mumtaz
खलारी: खलारी कोयलांचल में सोमवार की शाम मुस्लिम समुदाय के सबसे मुबारक माह रमजान के चांद का लोगों ने दीदार किया। इस मौके पर जामा मस्जिद इमाम नेहाल अहमद ने खलारी कोयलांचल के मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान की बधाई देते हुए बताया कि खलारी कोयलांचल वासियों का पहला रोजा मंगलवार से रखेंगे । माहे रमजान के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि इस माह में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सूर्योदय से पूर्व सहरी करते है और शाम को सूर्य के डूबने के बाद रोजा इफ्तारी की जाती है तथा दिन में नमाज और कुरान की तिलावत कर पूरे महीने इबादत करते हैं और दुनिया में भाईचारे और शान्ति की दुआ मांगी जाती है साथ ही इस माह सभी मस्जिदों में तराबीह पढ़ी जाती है जामा मस्जिद में नमाजे तराबी की शुरुआत आज से की गई हैं ।