लातेहार: प्राचीन देवी सह काली मंदिर का 12 वां वार्षिकोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हो गया। कलश यात्रा की शुरुआत स्थानीय विधायक बैद्धनाथ राम ने की ।इस अवसर पर श्री राम ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा से ही माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने 12वीं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की भव्य तैयारी पर खुशी जाहिर की एवं मंदिर के अध्यक्ष निर्मल महलका के कार्यों की सराहना की।वहीँ स्थानीय श्री राम ने कलश यात्रा के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया।इसके बाद मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा आरंभ की गई। कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए औरंगा नदी के तट पर पहुंची जहां पर पुरोहित अनिल मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुख्य यजमान विपिन ठाकुर सह पत्नी समेत अन्य महिलाओं ने कलश में जल भरा पुनः कलश यात्रा थाना चौक होते हुए मंदिर परिसर में पहुंच समाप्त हुई । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राचीन सह काली मंदिर के अध्यक्ष निर्मल महलका ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की जा रही है, जिसमें पहला दिन मंगलवार को कलश यात्रा निकाला गया एवं दूसरे दिन बुधवार को वैदिक पूजन एवं हवन के बाद भंडारा आरंभ होगा। उन्होंने भंडारा में सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें।मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,अध्यक्ष निर्मल महलका, संतोष पासवान,अंकित पांडेय , राजू अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, कुणाल ठाकुर,सागर कुमार,दिलीप ठाकुर, विष्णु देव ठाकुर, पंकज ,सोनू, राकेश, अरविंद समेत दर्जनों भक्त मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...