साहिबगंज महा विद्यालय में छात्र समन्वय समिति ने किया ताला बंदी

साहिबगंज: आदिवासी कल्याण छात्रा वास साहिबगंज के छात्र व छात्रा ने सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से नीड बेस्ड एस्सिटेंट प्रोफेसर नियुक्ति प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी को लेकर महा विद्यालय में अपनी मांग को पूरा करने को लेकर अनिश्चित काल तक के लिए मुख्य प्रवेश द्वार में मंगलवार को ताला लगा दिया। इस संबंध में छात्र नायक विनोद मुर्मू ने बताया कि सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिनांक 05.मार्च 2024 को नीड बेस्ड एस्सिटेंट प्रोफेसर बहाली में कई अनियमितता बढ़ती गई हैं। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा पत्रांक 17/24 को निकाले गये नीड बेस्ड एस्सिटेंट प्रोफेसर बहाली प्रक्रिया रद्द किया जाए, सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की ओर से 18 विषयों के लिये 273 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस विज्ञापन में रोस्टर का घोर उल्लंघन किया गया है इसकी जांच करके सही रोस्टर जारी करवाकर फिर बहाली प्रक्रिया शुरु करवाने, बहाली प्रक्रिया के लिये एप्येरिंग के आधार पर आवेदन करने का प्रावधान नहीं किया गया, नये प्रक्रिया में एप्येरिंग के लिये प्रावधान करवाया जाय, झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) की परीक्षा होने के बाद ही सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में नीड बेस्ड एस्सिटेंट प्रोफेसर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु कराया जाए, सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी झारखंडी आदिवासी मूलवासी छात्र विरोधी है इसलिए इनके रहते एसटी एससी और ओबीसी को उचित अवसर नहीं दिया जाता रहा है, सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के पीएचडी शोधकर्ताओं को क्लास वाइज पढ़ाने का अवसर दिया जाए,और इसके बदले में मानदेय प्रदान किया जाए। वही आगे बताया सिद्धू कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में वीसी रजिस्टर प्रॉक्टर एवं वित्त पदाधिकारी के पद पर स्थाई बहाली के बाद ही नीड बेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाए, सिद्धू कानू विश्वविद्यालय के सदस्यों को प्रत्येक माह के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाए सिदो मुर्मू विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूर्व में किए गए सभी तरह की बहाली की जांच कराई जाए किस प्रकार छात्र समन्वय समिति के विरोध के बाद चुपके से सिर्फ बाह रियों को बहाली हो गई। सिदो कान्हु विश्वविद्यालय की ओर से नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर के विज्ञापन में दिव्यांगों को आरक्षण नहीं दिया गया है। दिव्यांगों को आरक्षण देने के लिए इस विज्ञापन को रद्द करते हुए नए विज्ञापन निकलवाने की दिशा में अभिलंब कार्रवाई की जाए। छात्र समन्वय समिति मांग पूरा नहीं होने तक सिद्धू कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों को अनिश्चितकाल के लिए ताला बंद रखेगी। मौके पर मुंशी मरांडी, समराज सोरेन, लक्ष्मण टुडू, चंदन मुर्मू, अजय टुडू, जोसेफ हेंब्रम, अनूप चंद टुडू, दो पौलुस मुर्मू, विजय कुमार, छोटू कुमार, दिलीप कुमार, सलोमी बेसरा, निकिता हेंब्रम, ज्योति टुडू, सिलवंती सोरेन, सुनीता किस्कू सहित अन्य छात्र/ छात्रा मौजूद थे।

Related posts