साहिबगंज: ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब बनाम नेताजी क्रिकेट क्लब रेड के बीच मैच खेला गया। छात्रपति शिवाजी क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 219 रन बना कर ऑल आउट हो गई। निखिल कुमार ने 45, आनंद 41, शुभेंदु कुमार ओझा 18, कपिल देव दास ने 19 रनों की पारी खेली। नेताजी के गेंदबाज अभिषेक ने 3 व गौरव ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेताजी क्लब की टीम ने 27.3 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बना कर 2 विकेट से मैच जीत लिया। अजय कुमार ने नाबाद 66, सरताज आलम ने 42, अनुराग ने 30 रनों की पारी खेली। छत्रपति के गेंदबाज शुभेंदु व सिद्धार्थ ने 2-2 विकेट लिए। नेताजी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी सरताज आलम को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यतिथि चेतन भारतिया ने सरताज को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। अंपायरिंग प्रभाकर कुमार सिंह व राकेश कुमार रोशन ने किया। स्कोरिंग सुजीत कुमार कर रहे थे। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमिटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, अशफाक आलम, सुरेश साह, आफताब आलम, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, मो जुनैद, शानू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...