रांची: प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम ने एक साथ रांची , हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर मंगलवार को छापामारी की। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में ईडी को कुछ लोगों के यहां से लगभग दस लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में जमीन से जुड़े दस्तावेज, जमीन की खरीद-बिक्री और काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।
ईडी की छापामारी में नकदी की सर्वाधिक बरामदगी उनके ही आवास से होने की बात सामने आई है। जब्त दस्तावेजों का सत्यापन जारी है। यह छापेमारी हजारीबाग में प्रतिबंधित प्रकृति की जमीन की अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश, रंगदारी, बालू तस्करी सहित अन्य मामलों में ईडी ने की है।
इन स्थानों पर हुई ईडी की छापेमारी
– रांची के धुर्वा स्थित विधायक अंबा प्रसाद एफ-44, सेक्टर-3।
– रांची के बड़गाई स्थित पंकज नाथ पंकज नाथ के फ्लैट नंबर 9, ब्लाक-बी, जी-9, साईं रेसिडेंसी।
– रांची के हवाई नगर स्थित रोड नंबर पांच के शशि भूषण सिंह ।
– योगेंद्र साव के हजारीबाग में कालावती अस्पताल के बगल में, डूमर लाज के पास हुरहुरू रोड। हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभूजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्टभूजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन।
– मुकेश साव के हजारीबाग के बड़कागांव रोड स्थित मुंद्रिका भवन के बिश्वेशवर नर्सिंग होम।
– हजारीबाग के बड़कागांव रोड स्थित राजेश साव के मेसर्स जय मां अष्टभूजी कंस्ट्रक्शन एंड रेसिडेंशियल प्रेमिसेज आफ मुंद्रिका भवन।
-हजारीबाग के बड़कागांव स्थित संजय कुमार ।
– हजारीबाग के सुल्ताना के उदय साव।
– हजारीबाग के पतरवा चौक के योगेंद्र साव ।
– हजारीबाग के ओकनी बाडा के पंकज नाथ।
– हजारीबाग के हुरहुरु रोड के धीरेंद्र साव ।
– हजारीबाग के सदर स्थित 68 केबी रोड के अजीत कुमार गुप्ता ।
– हजारीबाग के दिनकर नगर स्थित फोरेस्ट कालोनी के कुशाग्र रूद्र।
– हजारीबाग के बड़कागांव बिंदेश्वर कुमार दांगी ।
– हजारीबाग के महेश सोनी चौक मनोज कुमार अग्रवाल।