धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार दिनांक 13 मार्च 2024 को बलियापुर प्रखंड के सभागार में सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सभी प्रखंड के पदाधिकारी, कर्मियों, पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को साथ बैठक किया गया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करने के उपरांत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु अगले 24 घंटे 48 घंटे और 72 घंटे के दौरान की जाने वाली कार्रवाइयों के बारे में जानकारी दिया गया। आचार संहिता लागू होने के बाद अगले 24 घंटे के अंदर सरकारी संपत्तियों पर दीवार लेखन, पोस्टर बैनर, होर्डिंग झंडे आदि हटा दिया जाना है। ऐसे व्यावसायिक वाहन जिसे चुनाव प्रचार के लिए अनुमति प्राप्त नहीं है उसे पर से झंडा, स्टीकर आदि को हटा दिया जाना है। आचार संहिता लागू होने के बाद अगले 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक संपत्तियों एवं सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे पुल, सड़क पुल, सरकारी बसें, बिजली और टेलीफोन के पोल, नगर पालिका और स्थानीय निकायों पर दीवार लेकर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, झंडे आदि को हटा दिया जाना है। उक्त बैठक में निर्वाचन में संबंधित सभी कर्मी, निर्वाचन प्रभारी, पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।