– देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद, दो माह पहले ही जमानत पर जेल से आया था बाहर
जमशेदपुर : बीते बुधवार की संध्या लगभग 5 बजे सोनारी थाना अंतर्गत राममंदिर के पास पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधकर्मी खुंटाडीह निवासी सोनू सिंह उर्फ सियाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने तलाशी के क्रम में उसकी कमर से चार जिंदा कारतूस के साथ मैगजीन लोडेड देसी पिस्टल और मोबाइल भी बरामद किया। मामले का खुलासा गुरुवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी टू निरंजन तिवारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल कायम करने के लिए अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। जिसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। वहीं गठित पुलिस टीम ने मिली सूचना के अनुसार उक्त स्थल पर जब छापेमारी करने पहुंची तो अपराधी उन्हें देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। साथ ही उसके पास से हथियार भी बरामद किया। गिरफ्तार अपराधी सियाल पर थाने में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास जैसे कुल आठ संगीन मामले भी दर्ज है। वह हेते गिरोह का सदस्य है और दो माह पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। उसने कुछ दिनों पहले ही 25 हजार रुपए में पिस्टल खरीदा था। जिसे वह खुद की सुरक्षा और लोगों में भय पैदा करने के लिए रखता था। पूर्व में उसके विरुद्ध सीसीए लगाने की अनुशंसा भी की गई थी। मगर किसी कारणवश यह संभव नहीं हो सका। मगर अब पुनः उसपर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जाएगी। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधकर्मी सोनू सिंह उर्फ सियाल होली पर्व के दौरान सोनारी दोमुहानी दास बस्ती के सरगना सह अपराधकर्मी रवि दास की हत्या करने वाला था। जिसके लिए उसने आदित्यपुर माझी टोला से पिस्टल भी खरीदी थी। मगर इससे पहले ही वह पकड़ा गया। जबकि पुलिस ने सप्लायर को पकड़ने के लिए सियाल को साथ लेकर छापेमारी भी की थी। मगर वह उसका घर नहीं जानता था। जिसके कारण पुलिस को बैंरग लौटना पड़ा। बताते चलें कि सोनारी थाना क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने को लेकर रविदास और हेते गिरोह के बीच वर्षों से गैंगवॉर की घटना चलती आ रही है। जिसमें दोनों गिरोह के कई सदस्यों की हत्याएं भी हो चुकी है। कुछ माह पहले भी दोमुहानी के पास एकत्रित होकर हेते गिरोह के सदस्य रविदास को मारने की योजना बना रहे थे। मगर ऐन वक्त पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें सियाल भी शामिल था। फिलहाल पुलिस ने उसके विरुद्ध थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी सरयू आनंद, एसआई अमित कुमार चौधरी व विनय हेंब्रम, आरक्षी 64 दिलीप कुमार और 1654 दलगीर सिंह शामिल थे।