जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने शनिवार अपने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 21 करोड़ से अधिक की लागत राशि के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमें विधायक निधि, नगर विकास विभाग और पथ निर्माण विभाग की योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने क्षेत्र में नगर विकास विभाग और विधायक निधि से क्रिर्यान्वित होने वाली 5 करोड़ 8 लाख 94 हजार रुपए की लागत के 44 योजनाओं का शिलान्यास सामुहिक रूप से सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में किया। जिसमें नगर विकास विभाग के मद से 4 करोड़ 89 लाख 74 हजार रुपए की 24 और विधायक निधि के मद से 93 लाख 21 हजार रुपए की 20 योजनाएं शामिल हैं। जिसके बाद उन्होंने पथ निर्माण विभाग से स्वीकृत हुए 15 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से 2 योजनाओं का स्थल पर जाकर शिलान्यास किया। जिसमें बारीडीह, बिरसानगर, भुइयांडीह, जेम्को मनीफीट की कई बड़ी और चौड़ी सड़कों का निर्माण होना शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आज शिलान्यास किये जा रहे योजनाओं का निर्माण गणुवत्तापूर्ण हो और समय से निर्माण कार्य पूर्ण कर नागरिकों को समर्पित कर दिए जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा। जिससे नई योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो सकेगा। परंतु इस बीच जो भी योजनाएं शेष रह गई हैं, उन योजनाओं का सर्वे कर प्राक्कलन तैयार कर रखा जाय। ताकि मई के बाद जैसे ही आचार संहिता समाप्त होगी। इनका क्रियान्वयन शीघ्रता से कराया जा सके। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में वो अपने क्षेत्र की छोटी छोटी योजनाओं का विवरण तैयार करें। जिससे पता चल सके कि रोड, नालियां, सामुदायिक भवन आदि का निर्माण होना शेष है। ताकि चुनाव खत्म होते ही चार माह के भीतर इन योजनाओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने 21 करोड़ की इन योजनाओं के अतिरिक्त 400 सोलर लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ भुइयांडीह स्थित कल्याणनगर से किया। इसी तरह अर्जुन कॉलोनी, मोहरदा में 200 किलोवाट का नया ट्रांसफार्मर लगाने और हुडको काॅलोनी, टेल्को में शिव मंदिर के चारों तरफ पेवर ब्लॉक अधिष्ठापन की योजना का भी उद्घाटन किया। सभी उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम सुबह नौ से दोपहर ढाई बजे के बीच संपन्न हुए। मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, आप्त सचिव सुधीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि पूर्वी विधानसभा चन्द्रशेखर मिश्रा, पी विजय कुमार, मनोज सिंह उज्जैन, चन्द्रशेखर राव जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार, कनीय अभियंता नीतेश कुमार, विजय नारायण सिंह, राघवेन्द्र प्रताप, विनोद यादव, गोल्डेन पाण्डेय व भाजमो कार्यकर्ता समेत स्थानीय निवासी भी मौजुद थे।