धनबाद: देश में विलुप्त होती कठपुतली परम्परा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से धनबाद में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और बीसीसीएल के तत्वावधान में चार दिवसीय पुतुल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस संबंध में धनबाद के गांधी सेवा सदन में पुतुल यात्रा कार्यक्रम के आयोजक डॉ संजय कुमार चौधरी, इंद्रजीत सिंह और पंकज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कोयला नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में विश्व कठपुतली दिवस पर 18 से 21 मार्च तक पुतुल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर के 28 राज्यों के लगभग डेढ़ सौ कठपुतली कलाकार हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को कठपुतली का इतिहास और इसकी भारतीय परंपरा से अवगत कराना है। कार्यक्रम में कठपुतली कलाकार धागा कठपुतली, छड़ कठपुतली, छाया कठपुतली और दस्ताना कठपुतली के जरिए सीता हरण, रानी लक्ष्मी बाई, दी लिटिल ब्लू प्लेनेट, गुलिवर की यात्रा, अलादीन, नारायण की महिमा, वीर बजरंगबली, रामायण, सुंदरकांड, टाइमिंग ऑफ दी वाइल्ड, विष्णु प्रसाद राधा, दुर्योधन वध, आएशा जर्नी और कम्ब रामायण जैसे विषयों पर प्रस्तुति देंगे।