रांची: देश में 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग ने शनिवार को 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीख भी घोषित कर दी है। इसके तहत लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान 20 मई को झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा।
गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने एक जनवरी को झारखंड विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके इस सीट पर चुनाव होना है।