MDMumtaz
खलारी: खलारी कोयलांचल क्षेत्र में कोयला तस्करी की रोकथाम को लेकर सीआईएसएफ के द्वारा शानिवार डकरा साइडिंग के आसपास क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेड संदीप कुमार एस. के निर्देश पर डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी डी एवं संजय कुमार मीणा के नेतृत्व में डकरा साईडिंग के आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब तीन टन से अधिक अवैध कोयला को जब्त किया। इस संबंध में सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि डकरा साइडिंग के आस पास के इलाकों में तस्करों द्वारा कोयला को जमाकर बोरा में बंद कर उसकी तस्करी टैम्पो मारूति वैन से किया जाता है। वहीं कोयला चोरी को रोकने को लेकर सीआईएसएफ के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं छापेमारी कर जब्त कोयले को स्थानीय सीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया है। इस अभियान के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इस अभियान मे स्वाति, संदीप शुक्ला सहित सीआईएसएफ के बल सदस्य शामिल थे।