कतरास: जनहित मुद्दों पर लगातार मुखर रहनेवाले हाईकोर्ट के अधिवक्ता गजेंद्र कुमार ने उपायुक्त के साथ एनएचएआई के चेयरमेन से ये माँग किया हैं की कतरास कॉलेज के सामने टंडा की ओर जाने वाली रास्ते में शिवाजी नगर टंडा का बोर्ड एनएचएआई द्वारा नही लगाया हैं जो एक बहुत बड़ा भूल एनएचएआई के द्वारा सड़क निर्माण के समय हुआ हैं.चुकी सड़क के दोनो ओर से “शिवाजी नगर टंडा जाने का रास्ता” का बोर्ड होना चाहिए था जिससे बाहर से आने वाले राहगीरों को दिक़्क़त ना हो, क्योंकि हम सब ग्राम वासी द्वारा शिवाजी नगर टंडा का नाम सर्वसम्मति से नामकरण किया गया हैं, साथ ही जो एनएचएआई के सड़क निर्माण के नियमानुक़ुल भी हैं की हरेक जगह का बोर्ड लगा हो ताकि आम जनता आसानी से किसी जगह को चिन्हित करते हुए पहचान कर सके, जिसकी घोर अनदेखी सड़क निर्माण के समय एनएचएआई द्वारा किया गया हैं,
साथ ही अभी हाल में आरसीडी विभाग द्वारा जो सड़क कतरास बाज़ार से तोपचाँची तक बनाया गया हैं उनके द्वारा भी कमोबेश यही गलती की गयी हैं और आरसीडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण में घोर अनिमियता किया गया हैं. घटिया सामग्री के साथ निविदा के अनुरूप कुछ भी काम नही किया गया और अधिकारियों की साँठ गाँठ से ठेकेदार का बिल भुगतान भी कर दिया गया हैं परंतु अर्नस्ट मनी किसी सूरत में ठेकेदार को तब तक नही मिलना चाहिए जबतक की रोड को ठीक से बनाया नही जाय क्योंकि ये रास्ता दो विधानसभा टुंडी और बाघमारा के लोगों को जोड़ता हैं । यहाँ बोर्ड लगने से आम जनता लाभान्वित होंगे. उन्होंने उपायुक्त से माँग किया हैं की एनएचएआई एवं आरसीडी विभाग को निर्देशित करते हुए अविलम्ब टंडा की ओर जाने वाली सड़क के दोनो ओर से “शिवाजी नगर, टंडा जाने का रास्ता” का बोर्ड लगवाने का कृपा करे जिसके लिए हम तमाम शिवाजी नगर टंडा वासी आपके ऋणी रहेंगे ।