गोमो: पटना,17 मार्च 2024 को जदयू झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जदयू प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह एवं युवा जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री डॉ. अशोक चौधरी एवं जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद संजय झा से मिलकर एनडीए गठबंधन में धनबाद या चतरा लोकसभा से जदयू पार्टी की ओर से प्रत्याशी देने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने अपने प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व से झारखंड जदयू के कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि अगर एनडीए गठबंधन के तहत जदयू प्रत्याशी को धनबाद या चतरा, कहीं एक लोकसभा क्षेत्र से लड़ाया गया तो एनडीए में और अधिक मजबूती आएगी । साथ ही साथ झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से विजय होगी। धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में जदयू झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता मधुकर सिंह,जदयू बोकारो जिला प्रदीप कुमार महतो, जदयू प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिंह, जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, आदि प्रमुख कार्यकर्ता हैं।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...