पत्रकारों का दमन रोकना होगा – प्रीतम भाटिया

लातेहार में पत्रकार राजीव उरांव को हाजत में बंद करना निंदनीय – मो. सईद

जमशेदपुर : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की आपात बैठक ऐसोसिएशन के शहरी जिला सचिव अरूप मजूमदार द्वारा रविवार बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित हुई। जिसका उद्देश्य लातेहार में पत्रकार राजीव उरांव को हाजत में बंद करने की निंदा और जमशेदपुर जिला कमेटी में मामूली फेरबदल के साथ-साथ संगठन की भावी रणनीति को लेकर थी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया उपस्थित रहे। इस तरह उन्होने लातेहार में पत्रकार राजीव उरांव को हाजत में बंद करने और पुलिस द्वारा मारपीट करने की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही। साथ ही उन्होंने पत्रकारों की बीमा और पहचान पत्र संबंधित मांगों को अगले माह तक पूरा करने की बात भी कही। उन्होने कहा कि संगठन में बहुत से नये परिवर्तन जल्द देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर समेत कोल्हान में संगठन की मजबूती जिला प्रभारी, अध्यक्ष और महासचिव की जिम्मेदारी है। वहीं
एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. सईद विशेष रूप से रांची से चलकर इस आपात बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। जहां उन्होने कहा कि झारखंड में पत्रकारों की समस्याओं पर सबसे पहले अगर कोई संगठन मजबूती के साथ पत्रकारों की लड़ाई लड़ता है तो वह यह संगठन है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा संगठन है जो दूसरे संगठनों से जुड़े पत्रकारों की लड़ाई भी बिना किसी भेदभाव के लड़ने को तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि अगर राजीव उरांव को न्याय नहीं मिला तो हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर ऐसोसिएशन के शहरी जिला महासचिव आशीष गुप्ता, अमिताभ वर्मा, देवेन्द्र कुमार, संजय मिश्रा, नवीन प्रधान, मंटू शर्मा, कुमार गौरव, परमेश्वर साव, दिनेश श्रीवास्तव, रॉबिन भुल्लर, मनोज शर्मा, रविंदर सिंह रिंकू समेत कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकार मौजूद थे। वहीं ऐसोसिएशन द्वारा शनिवार की रात्रि लातेहार में पत्रकार राजीव उरांव पर डीएसपी के बॉडीगार्ड द्वारा हुए मारपीट और हाजत में बंद करने की घटना की निंदा की गई।

Related posts