Md Mumtaz
खलारी प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर खलारी बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के अलावा बीएलओ व पर्यवेक्षक शामिल हुए। मौके पर बीडीओ संतोष कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लागु हुई आर्दश आचार संहिता की विशेष जानकारी देते कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी या सार्वजनिक स्थलों पर लगा राजनीतिक दलों का पोस्टर, बैनर को हटाना है। साथ ही जहां भी पार्टियों के द्वारा दिवाल लेखन और पेंटिंग किया गया है उसे भी हटा लेना है। बीडीओ ने निर्देश दिया कि बिना अुनमति के अगर किसी भी निजी वाहनों में पार्टिंयों के स्टीकर, झण्डा, बोर्ड लगा हो तो उसे भी हटा ले अन्यथा आदर्श आचार संहिता के तहत सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई किया जाएगा। इस अलावे उन्होने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि बिना अनुमति के कोई भी चुनाव संबंधित बैठक, जनसभा, रैली और अन्य आयोजनों को न करे। उक्त सभी कार्यों के लिए आर्दश आचार संहिता के तहत अनुमति लेना आवश्यक है। बैठक में सीओ प्रणव अम्बष्ट के अलावा भाजपा खलारी मंडल के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, कार्तिक पांडेय, दिलीप पासवान, झारखंड मुक्ति मोर्चा से प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, विक्की सिंह, रोशन लाल, योगेश प्रसाद, बीपीओ विनय प्रसाद गुप्ता, प्रखंड कोआर्डिनेटर असीत कुमार, आदित्यनाथ झा, परीक्षित महतो, कनीय अभियंता रमेश कुमार, प्रेमचंद मुर्मू, रविरंजन, रिषु कुमारी आदि उपस्थित थे।