लोकहित अधिकार पार्टी का डोर टू डोर कैंपेन

‌‌ ‌हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंतर्गत मुरपा, बाराड़ीह, कुज्जू, कोठार, ब्रांडी इत्यादि गांवों में लोगों से डोर टू डोर संपर्क कर लोकहित अधिकार पार्टी के उम्मीदवार कुंज बिहारी कुमार साहू ने पार्टी का नीति सिद्धांत और मेमोरेंडम को लोगों तक पहुंचाते हुए कहा निशुल्क शिक्षा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा वन वोटर वन पेंशन और सामाजिक न्याय के तहत समता मूलक समाज का निर्माण कराकर देश और राज्य में उपेक्षित पीड़ित वंचित शोषित विस्थापित बेरोजगार का आवाज बनकर काम करूंगा। वहीं लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हजारीबाग लोकसभा प्रभारी रामविलास साव ने कहा हर समस्याओं का समाधान के लिए ईमानदार कर्मठ योग्य गरीब किसान का बेटा को लोकसभा चुनाव मे प्रत्याशी कुंज बिहारी कुमार साहू को सेव छाप चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी से भारी मतों पर विजय बनाने का आग्रह किया । जिसे ग्रामीणों ने पार्टी के नीति सिद्धांत को सराहते हुए लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कुंज बिहारी साहू को जीताने का संकल्प लिया। मौके पर सुरेश साहू, अमित महतो, रामदयाल मुंडा, अशरफ अली, मोहम्मद शाकिर, गौरव खान, दीपक मुंडा, बिरजू राव, गोपाल मुंडा ने जगह-जगह पर कार्यक्रम किया गया।

Related posts