वाहन चेकिंग में एक लाख 40 हजार रूपए काटा गया जुर्माना

कम उम्र के बच्चे को वाहन चलाने न दे गार्जियन : थाना प्रभारी

बड़कागांव: लोकसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग यातायात एवं बड़कागांव पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बड़कागांव के पोस्ट ऑफिस के पास यातायात प्रभारी चितरंजन कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों वाहन चालकों से यातायात संबंधित वाहनों का कागजात जांच किया गया. साथ ही 39 वाहन से लगभग एक लाख 40 हजार जुर्माना काटा गया है. मौके पर यातायात प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को यातायात का पालन हर हाल में करना होगा .बिना कोई कागजात का वाहन चलाना दंडनीय अपराध है. उन्होंने आगे कहा कि नाबालिक बच्चे भी बड़ी संख्या में वाहन चलाते हैं, जो पूर्ण रूप से अवैध है. अभिभावकों को अपने बच्चों को वाहन नहीं देना चाहिए. यह भी यातायात उल्लंघन का पाट है. उन्होंने कहा कि जिलेभर में लगातार सभी प्रखंडों में भी समय-समय पर वाहन जांच जारी रहेगी। इस अभियान में बड़कागांव थाना के एसआई सावित्री कच्छप,रामनिवास सिंह,दीपक रौशन लकड़ा, आतायात के कई अधिकारी एवं पुलिस जवान शामिल थें. अचानक वाहन चेकिंग की सूचना मिलते ही वाहन मालिकों में हड़कंप एवं भाग दौड़ शुरू हो गई.

Related posts