कुशवाहा एकजुट नहीं होंगे तो आ जाएंगे हसीये पर : भुवनेश्वर मेहता

केंद्रीय कुशवाहा समाज का होली मिलन समारोह आयोजन

संजय सागर
______

बड़कागांव: बड़कागांव के गुरु चट्टी के धर्मशाला के प्रांगण में केंद्रीय कुशवाहा समाज कर्णपुरा क्षेत्र का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकीअध्यक्षता समाज के अध्यक्ष सोहनलाल मेहता ने किया. होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक दृष्टिकोण से हमारा समाज सबसे पिछड़ा समाज के गिनती में आता है.
पूरे झारखंड में मात्र एक विधायक वर्तमान में है. इसलिए हम सभी कुशवाहाओं को एक जूटता का परिचय देना होगा, अन्यथा हम हाशिए में चले जाएंगे. हर हाल में हमारे समाज को शिक्षित व सामाजिक व राजनीतिक दृष्टि कौन से मजबूत होने की जरूरत है. सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार ने कुशवाहों को एकजुट होकर मजबूती के साथ खड़ा होना होगा. समारोह का संचालन खेमलाल महतो ने की. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख बच्चन देव कुमार, बबलू कुशवाहा, जिला अध्यक्ष मुकुट धारी महतो, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि डॉ बालेश्वर महतो, भाजपा नेता बालेश्वर कुमार केरेडारी के मीनू महतो, दुखी महतो, बैजनाथ महतो, कर्णपुरा कॉलेज प्राचार्य कीर्ति नाथ महतो, कार्तिक महतो, प्रसाद सूरज कुमार मेहता, पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला,चमन महतो, पूर्व मुखिया महेंद्र महतो, बेरोजगार संघर्ष समिति के संयोजक पंकज महतो, धर्मनाथ महतो, बासमती कुमारी,शशि मेहता, कुशवाहा समाज के सचिव गिनी वर्मा,कोषाध्यक्ष सबुर महतो, किनू महतो, रामधनी महतो,अरुण महतो,केदार महतो, प्रो लालदेव महतो, बैजनाथ महतो, झमन प्रसाद, प्रकाश कुमार, किशोर कुमार, सुरेंद्र कुमार,दामोदर प्रसाद मेहता,श्याम नंदन किशोर, केशव महतो,भागीनाथ महतो, बालेश्वर महतो, साहित्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Related posts