महुदा: भाटडीह ओपी परिसर में थाना प्रभारी बालमुकुंद सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.बैठक में सभी लोगो ने अपने अपने छेत्र की समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराया. थाना प्रभारी सभी सदस्यों की बातें सुनी. कहा होली और ईद पर नशेड़ीओ और हुड़दंगईओ पर विशेषकर नकेल कसने को लेकर रणनीति भी बनाई गई है, ताकि होली का त्यौहार और ईद के दरमियान कोई व्यवधान ना आए।वही इस शांति समिति के बैठक में।वक्ताओं द्वारा शराब पीने के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में चौक चौराहे पर गश्ती दल मुस्तैद रहने, डीजे बजाने और शराबियों एवं हुड़दंगईओ पर नकेल कसने को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई, वही थाना प्रभारी ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इसे शांति ढंग से मनाए। रोड के बीचो बीच अगजा न जलाएं। सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं क्षेत्र में पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें, कोशिश करें कि अपने अपने स्थान पर ऱहकर ही होली मनाऐ, शांति समिति की इस बैठक में मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संपद घोषाल , दिनेश प्रमाणिक , पंचायत समिति दिलखुश , समाजसेवी दीप नारायण शर्मा , भागीरथ सिंह , बुद्धिजीवी वर्ग के लोग इत्यादि मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...