जमशेदपुर : बीते गुरुवार बिस्टुपुर थाना अंतर्गत बेल्डिह ग्राम बस्ती के पास से पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी राजू साहु उर्फ झुगरू मूल रूप से पश्चिम बंगाल खड़कपुर थाना पंचबेदिया काजी मोहल्ला भुइंयापाड़ा का रहने वाला है और यहां बिस्टुपुर चुना शाह बाबा मजार के पास फुटपाथ में रहता है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का एक आईपैड और दो आईफोन मोबाइल भी बरामद किया है। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले का खुलासा शुक्रवार बिस्टुपुर थाना परिसर में डीएसपी सीसीआर अंजनी तिवारी ने किया। बताते चलें कि बीते दिनों आरोपी द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, एसआई उज्जवल कुमार गौरव, आकाश पांडे और एएसआई गोपाल पांडे समेत टाइगर मोबाइल के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।
Related posts
-
निर्मल दा की प्रेरणा आजसू के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है – सहिस
जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा बोड़ाम हाट बाजार में बुधवार शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा... -
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो...