धनबाद: 21/03/2024 को टुंडी प्रखंड अंतर्गत धधकीटांड के ग्रामीणों द्वारा शिव मंदिर छत ढ़लाई का आयोजन किया गया। जिसमें जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने शिव मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों को बधाई दी और मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग करने की बात कही। श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में शामिल होने से मन मस्तिष्क में साक्षात्कार उर्जा का संचार होता है और इसके परिणामस्वरूप और अधिक उर्जा के साथ सामाजिक क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चित हो पाती है। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा शिव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल गोप, कोषाध्यक्ष निरंजन पांडेय, सचिव भीखलाल पंडित, हिमांशु पाण्डेय,अजूर्न यादव, सुधीर पंडित, दिलीप पंडित, अंकित पांडेय, मुकेश यादव, विकास यादव, सागर यादव, आदि सभी सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवा जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष गोतम कुमार पाण्डेय, पंकज कुमार सिंह,प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह, आदि सैकड़ों लोगों ने शिव मंदिर छत ढ़लाई में श्रमदान किया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...