जमशेदपुर : आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल द्वारा पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने मानगो डिमना स्थित प्राथमिक विद्यालय झारखंड बस्ती, ओलीडीह आदिवासी जनकल्याण विद्यालय, साउथ प्वाइंट स्कूल, पोस्ट ऑफिस रोड मानगो, संकोसाई खड़िया बस्ती स्थित मध्य विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, रैंप, बिजली, पेयजल, आगमन एवं निकास द्वार आदि का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को मतदान केन्द्र में जरूरी सुविधा बहाल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, इसे संबंधित बीडीओ, सीओ सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने कहा कि इस चुनाव में 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं को होम वोटिंग कराये जाने का प्रावधान किया गया है। वैसे मतदाताओं के बीच होम वोटिंग को लेकर जागरूकता लाएं एवं शत प्रतिशत मतदान कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर उपायुक्त, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीओ मानगो समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...