Md Mumtaz
खलारी: खलारी कोयलांचल के मोहननगर निवासी युवा मुन्नु शर्मा को हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान कारगिल की लड़ाई में अपने हाँथ पाँव गवाँ चुके वीर दीपचंद नायक के द्वारा दिया गया। काँगड़ा के नगर पालिका मैदान में हिमालयन सेवियर्स काँगड़ा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के चुनिंदा षोसल क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया था। हिमाचल की परंपरा के अनुसार सिर पर टोपी देकर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। मालूम हो कि मुन्नु शर्मा को लापता लोगों की खोज कर उनके परिवार से मिलने और रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उनका चयन किया गया था। इसके पूर्व में भी मुन्नु शर्मा को अंतराष्ट्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है।