गिरिडीह:- सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़पुर के ग्राम साठीबाद में लाखों रुपए की लागत से बनाया जा रहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस बात को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि किशोर मुर्मु ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पंचायत वासियों के तरफ से जिला स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि पंचायत में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के बन जाने से यहां के लोगों विशेषकर महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा। पंचायत एवं इसके आस-पास के विभिन्न गांवों के हजारों लोग यहां पर प्राथमिक चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हुआ है लेकिन यहां पर निर्माण से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ है जिससे इसके निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।