जमशेदपुर : बीते दो दिनों तक होली के जश्न में पूरा शहर डूबा रहा। इस दौरान कई जगहों पर मारपीट समेत सड़क दुर्घटना के मामले भी सामने आएं। वहीं 25 व 26 मार्च को 100 से अधिक लोग घायल होकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे। जिसके तहत सोमवार को 52 व मंगलवार को 54 लोग जख्मी होकर इलाज कराने के लिए अस्पताल के इमरजेंसी विभाग पहुंचे। जिनमें से अधिकांश को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया। वहीं साकची थाना अंतर्गत काशीडीह में हुई मारपीट में दो युवक समीर व संतोष घायल होकर अस्पताल पहुंचे थे। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। इसी तरह मानगो डिमना रोड से घायल होकर रवि व प्रकाश पहुंचे थे। ऐसे ही घायलों की संख्या बढ़ती चली गई। जबकि गंभीर चोट लगे लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। पटमदा में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। जिसमें से एक का नाम महेश गोप व दूसरा का नाम विमलेश कुमार हैं। घटना में दोनों के हाथ में चोट आई। वहीं बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे जादूगोड़ा थाना अंतर्गत कुलडीहा के पास एक ही बाइक पर सवार तीन युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में जादूगोड़ा भालोडीह निवासी रोहित सिंह सरदार, रोहित महतो व राजेश सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों घर से एक ही बाइक पर सवार होकर जादूगोड़ा बाजार जा रहे थे। इसी बीच कूलडीहा गांव के पास एक कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने तीनों को जमशेदपुर रेफर कर दिया। घटना में तीनों युवकों का पैर टूट गया है। साथ ही शरी के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...