Md Mumtaz
खलारी: खलारी युवा सरना समिति की बैठक बुधवार को शहीद चौक सरना स्थल शहीद में कुलदीप लोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 11 अप्रैल को सरहुल पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरहुल पूजा शांति पूर्वक धूम धाम से मनाई की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई । वहीं इसे को लेकर 29 मार्च दिन शुक्रवार को समिति की पुनः बैठक कमाती धौड़ा में करने पर भी सहमती बनी। बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप लोहरा, राजकुमार उरांव, पवन उरांव, सुभाश उरांव, विक्की कुमार, सुमीत श्रवण, अनुप उरांव, अभिषेक कुमार, विशाल उरांव, शंकर लोहरा, मनोज, रामप्रीत यादव सहित अन्य उपस्थित थे।