गिरिडीह:- तिसरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघो के ग्राम ककनी में प्रसिद्ध ककनी मंदिर प्रांगण में आगामी 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 9 दिवसीय राधा कृष्ण एवं हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान कहा कि यज्ञ में वृंदावन से कथावाचक एवं यज्ञाचार्य पधारेंगे। कहा कि महायज्ञ के आयोजन को लेकर हम सभी भक्तों में बहुत उत्साह है। कहा कि यज्ञ को सफल बनाने के लिए आस-पड़ोस के सभी लोग बढ़- चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से आयोजन समिति के कपिल देव प्रसाद शर्मा, संजय बर्नवाल, मोहन यादव, उमेश यादव, बाबूलाल यादव, बिनोद शर्मा, राजकुमार यादव, टिंकू बर्नवाल, सुजीत शर्मा, दिलिप शर्मा, मुकेश यादव, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।