जमशेदपुर : मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की उपलब्धता के संदर्भ में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सामग्री कोषांग के पदाधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों को मूलभूत सुविधाओं के तहत अनिवार्य रूप से व्हीलचेयर उपलब्ध कराया जाना है। इसलिए जिला में विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध व्हीलचेयर का आकलन कर रिपोर्ट समर्पित करें। वहीं आवश्यकतानुसार सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) से व्हीलचेयर की आपूर्ति सुनिश्चित कराकर मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं को मैपिंग करने के कार्य को अंतिम रूप दें। उन्होंने 27 मार्च 2024 तक सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश के आलोक में अनुपालन की समीक्षा भी की। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युतीकरण, फर्नीचर, महिला व पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई आदि जैसे न्यूनतम सुविधाओं को दिए गए मापदंडों के अनुरूप शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए प्रतिवेदन निर्वाचन कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा को-ऑपरेटिव और एलबीएसएम कॉलेज में रिसिविंग एवं डिस्पैच सेंटर को लेकर आवश्यक तैयारी का निर्देश भवन निर्माण एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के अभियंता को दिया। बैठक में निदेशक एनईपी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...