प्रभु यीशु ने प्रेम सत्य और न्याय का दिया संदेश: सुशील दास
संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव के जे एम एस चर्च में गुड फ्राइडे मनाया गया. इसकी अध्यक्षता पास्टर नकुल महतो ने किया. अपने अध्यक्ष से भाषण में नकुल महतो ने कहा कि गुड फ्राइडे का मतलब पवित्र शुक्रवार है, जिसे ईसा मसीह के मृत्यु दिवस के तौर पर मनाया जाता है. प्रभु यीशु ने इंसानों की भलाई के लिए ही अपनी जान कुरबान की थी. मुख्य अतिथि सुशील दास प्रभु यीशु का अवतार प्रेम, सत्य, न्याय के लिए हुआ था. मुख्य अतिथि विजय दास ने कहा कि परमेश्वर बलिदान नहीं दया चाहते थे. प्रभु यीशु दुनिया को क्षमा करना सिखाया. जब उन्हें क्रूस पर चढ़ाया जा रहा था,तो वे पापियों को क्षमा कर रहे थे. और तीसरे दिन बाद प्रभु जी उठे थे. चर्च में दूर दराज से आए हुए रोगियों, दुखियों के लिए प्रार्थना की गई .इतना ही नहीं पूरी दुनिया में शांति भाईचारा की एकता खुशी के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई .मौके पर जीसस मिशनरी सोसायटी ऑफ कर्णपुरा के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, बादल कुमार महतो, शिबू महतो, इंद्रनाथ महतो ,महेंद्र महतो, दशरथ साव, युगेश्वर प्रजापति, युगेश्वर महतो, यशवंत कुमार, नीलम देवी, टुसू कोयरी , मुनिता कुमारी, रूपा कुमारी, लिलावती देवी, ललिता देवी, राजकुमार राम, सीताफल महतो, राहुल कुमार,विकास कुमार, आशीष ठाकुर, सुंदरी देवी, सुमित्रा देवी, पिंकी कुमारी, मीना देवी, गांगो नायक, सोनी कुमारी,कालेश्वर महतो समेत दर्जनों लोगों मौजूद थे.