बड़कागांव : बड़कागांव वन क्षेत्र के मध्य पंचायत के झरीवा नदी तट के पास बीमार पड़े गिद्ध को बड़कागांव वन विभाग कार्यालय लाया गया. यह गिद्ध दो दिनों से बीमार था. वह झरीवा नदी के मैदान में बेहोशी हालत में पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना प्रभात खबर प्रतिनिधि संजय सागर द्वारा वन विभाग के जिला वन सहायक संरक्षक एक परमार को दी गई थी.श्री परमार के नेतृत्व में वनपाल विनोद बेसरा, वनरक्षक केशव महतो, अमर साहू, कृष्णा प्रसाद महतो , अजय यादव गिद्ध को लाकर वन विभाग लाया. जहां वन कर्मियों ने बताया कि इस गिद्ध को उचित इलाज करवाया गया है . वन विभाग कार्यालय में फिलहाल सुरक्षित रखा गया है . एवं उसे भोजन दी जा रही है. उसकी देखभाल की जा रही है.
स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.