संजय सागर
बड़कागांव : लोकसभा चुनाव को लेकर बड़कागांव मुख्य चौक स्थित जुगरा निवास में भाजपा के बड़कागांव मंडल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता व संचालन पूर्व उप मुखिया नरसिंह प्रसाद व इंद्र भूषण ने किया. बैठक में बड़कागांव पश्चिम मंडल के 12 पंचायत को 4 कलेक्टर में विभक्त कर सर्वेक्षण दल का गठन किया गया. यह सर्वेक्षण दल पूर्व से किए गए बूथ स्तरीय कमेटी का पुर्ननिरीक्षण किया जाएगा. पहला कलस्टर चेपाकला, सिंदुआरी, डाडीकला पंचायत को मिलाकर एक कलेक्टर बनाया गया है. दूसरा कलस्टर में सिकरी, सिरमा, कांडतरी पंचायत को शामिल किया गया है. तीसरा कलस्टर में बड़कागांव पश्चिम, मध्य एवं पूर्वी पंचायत शामिल है.जबकि चौथा कलस्टर में सांढ,चंदौल एवं महुगाईकला पंचायत शामिल है.इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा संयोजक पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि सभी कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक अपने-अपने कार्यों का निर्वहन में लग जाए. बैठक में बड़कागांव पश्चिम मंडल के प्रखंड अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी,टुकेश्वर प्रसाद, अवधेश मिश्रा, पुष्कर अग्रवाल, कैलाश साव, नर्सिंग प्रसाद, इंद्र भूषण, बैजनाथ कुमार साव, अवध किशोर यादव, ज्ञानेश्वर शर्मा, गणेश साव, शिव शंकर मेहता, कैलाश साव, अनुज कुमार यादव, रामचंद्र महतो, रामेश्वर चौरसिया, खेमानी साव, अवध किशोर यादव, बैजनाथ साव, रीता देवी, प्रदीप कुमार दांगी, नंदलाल महतो, भोला प्रसाद दांगी, राजकुमार राणा,पुष्कर अग्रवाल, लालमणि महतो, नर्सिंग प्रसाद, शिव शंकर कुमार, तीला नाथ साव,अनीता देवी, अरुण मालाकार, इंद्र भूषण, मोहन साव, चंदन सिंह, मेवालाल नाग, ललित कुमार, स्वरूप नारायण महतो उपस्थित थे.