जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने चाकुलिया व धालभूमगढ़ प्रखंड मुख्यालय में समीक्षा बैठक किया। जिसमें अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एसडीओ घाटशिला सच्चिदानंद महतो, एसडीपीओ घाटशिला, बीडीओ एवं सीओ चाकुलिया/धालभूमगढ़ तथा चाकुलिया नगर पंचायत के पदाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में क्रिटिकल मतदान केन्द्र, कलस्टर निर्माण, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम की संरचना, व्यय को लेकर संवेदनशील पॉकेट, पोस्टल बैलेट के मतदाता आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी की गई। वहीं पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्ययोजना पर विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। जिन कारणों से मतदान प्रतिशत कम रहा है। उनका निराकरण कर बूथ अवेयरनेस ग्रुप की सक्रियता बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया है। बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से कोई खतरा तथा मतदान केन्द्रों के वल्नरेबल मैपिंग पर भी चर्चा की गई। वहीं क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा चाकुलिया प्रखंड में कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेंद में कलस्टर निर्माण के तैयारियों का जायजा लिया गया। बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर की उपलब्धता समेत न्यूनतम मूलभूत सुविधा जैसे बूथों में रैंप का निर्माण, पेयजल, शौचालय, आवश्यकतानुसार शेड निर्माण, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि को लेकर निर्देशित किया। वहीं धालभूमगढ़ प्रखंड में नरसिंहगढ़ प्लस 2 हाईस्कूल एवं डीएन उड़िया प्राइमरी स्कूल (मर्जर बूथ- संकुल संसाधन केन्द्र), पावड़ा नरसिंहगढ़ का निरीक्षण कर कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों पर सुविधा को लेकर संबंधित बीडीओ एवं सीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही कलस्टर में पोलिंग पार्टी, पुलिस बल तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहरने समेत अन्य सुविधाओं को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया गया।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...