साकची में निर्वाचन साक्षरता क्लब के लिए आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

जमशेदपुर : आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के ईएलसी सदस्यों के लिए शनिवार को साकची स्थित रविंद्र भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल एवं डीडीसी मनीष कुमार ने युवा मतदाताओं के बीच व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का संदेश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए हमारा उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है। मतदाता शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को सूचित करना, उन्हें नैतिक जिम्मेदारी से अवगत कराना और उनकी भागीदारी को बढ़ाने में मदद करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर सर्विस पोर्टल तथा टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से अपना नाम ऑनलाइन मतदाता सूची में चेक कर सकते हैं। या फिर टोल फ्री नंबर से करा सकते हैं। यदि 18 वर्ष से ऊपर के किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो तुरंत एप के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 6 भरकर या बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिससे 25 मई को आप मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज में ईएलसी नोडल एवं कैम्पस एम्बेसडर 10 अप्रैल तक शत प्रतिशत युवा मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें। ताकि आगामी चुनाव में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। वहीं डीडीसी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन किया गया है। अपने-अपने स्कूल व कॉलेजों में गठित ईएलसी को सक्रिय करते हुए निरन्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाएं और 25 मई को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करें। जिससे जिले के मतदान प्रतिशत में युवाओं की बड़ी भागीदारी परिलक्षित हो। इसके माध्यम से एक मजबूत आंदोलन चलाते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करें।

Related posts