जमशेदपुर : पर्यावरण विद् एवं भ्रष्टाचारी विरोधी होने का खोल ओढ़कर सरयू राय दरअसल जातिवादी, सामंतवादी और पिछड़ा विरोधी मानसिकता के हैं। उक्त बातें शनिवार प्रदेश कार्यालय आशीर्वाद भवन हरमू में प्रदेशाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैश्य और पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता अधिकारी जब-जब आगे बढ़ने लगते हैं तो सरयू राय को पेट में दर्द उठने लगता है। साथ ही उसी पेट दर्द में पिछड़ा वर्ग से आने वाले नेता लालू यादव, मधु कोड़ा, रघुवर दास, बन्ना गुप्ता आदि के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करते हैं। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के ऊपर फर्जी आरोप लगाए जाने के कारण उनके ऊपर मंत्री बन्ना गुप्ता ने मामला भी दर्ज कराया है। बावजूद इसके वे अनर्गल आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अगर सरयू राय के अंदर दंभ है तो वे धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर देख लें। उनके पिछड़ा विरोधी जातिवादी सामंतवादी होने के कारण ओबीसी वर्ग उनकी जमानत जप्त करा देगा। वहीं राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा को दिक्कत इस बात की है कि सरयू राय सिलेक्टेड पर्यावरण विद् और भ्रष्टाचार विरोधी है। पर्यावरण के नाम पर दामोदर बचाओ अभियान चलाते हैं। मेरा सवाल है कि भ्रष्टाचार में लिप्त सिर्फ ओबीसी और आदिवासी वर्ग के है? क्या अन्य वर्ग में सब पाक साफ है। उनके वर्ग के ऊपर सीबीआई के केस चल रहे हैं। कई रंगदारी,श और हत्या के आरोपी हैं। अपहरण के आरोप हैं। अपने वर्ग नेता के विरुद्ध सरयू राय ने कभी विरोध किया क्या या फिर इस पर उनकी जुबान नहीं खुलती है। वैसे अधिकारी, ठेकेदार या नेता जो उनके जाति के है भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, पर्यावरण के नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके विरुद्ध तो ये अभियान में आवाज बुलंद नहीं करते हैं। इसलिए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा इनको सलाह देता है कि आप सिलेक्टेड ना होकर जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो, पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है और जो किसी भी वर्ग का हो के विरुद्ध अभियान चलाइए। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा आपके साथ होकर आवाज को और बुलंद करेगा।यदि आप सिलेक्टेड रूप से काम करेंगे, जातिवाद से प्रेरित होकर काम करेंगे, सामंती मानसिकता, पिछड़ा विरोधी मानसिकता में काम करेंगे तो राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा इसका पुरजोर विरोध करेगा। मौके पर सूबेदार एसएन सिंह कुशवाहा, अजय मेहता, दिलीप वर्मा, शुभम विश्वकर्मा समेत अन्य भी मौजूद थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...