संवाददाता
महुआडांड़/लातेहार :संत जेवियर्स महाविद्यालय महुआडांड़ के प्रांगण में पलामू के आयुक्त सह नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित महुआडांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंड डांग, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मिस्टर सुखदेव साहू तथा सर्किल ऑफिसर संतोष कुमार बैठा का आगमन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश , उप प्राचार्य डॉ. फादर समीर टोप्पो तथा उप प्राचार्या सिस्टर कैसलिन जूलियट ने उपर्युक्त सभी पदाधिकारियों को गुलदस्ता देकर स्वागत व अभिवादन किया।इस दौरान पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के एसएसआरतथा एक्यूएआर संबंधित सारे तथ्यों का गहनता पूर्वक सवेक्षण व निरीक्षण किया तथा महाविद्यालय के एसएसआर संबंधित सभी रिपोर्ट्स का सफ़लतापूर्वक सब्मिशन अथवा प्रस्तुतिकरण के लिए प्राचार्य सहित सभी प्रोफेसर्सगण को प्रशंसा करते हुवे अपार हर्ष के साथ बधाई प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के सभी सदस्य ने एसएसआर रिपोर्ट्स को तैयार करने से लेकर उसके सब्मिशन तक जो अनवरत अटूट व श्रद्धापूर्वक जो मेहनत की है वो साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है और वो काबिले ए तारीफ़ है तथा उन्हें पूर्ण विश्वास व आशा है कि महाविद्यालय को नैक एक्रेडिटेशन में सेकेंड साइकिल में उत्कृष्ट व सर्वोत्तम ग्रेड मिलेगी। तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों ने महाविद्यालय का निरीक्षण व अवलोकन बहुत ही बारीकीपूर्वक किया। उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, कॉन्फ्रेंस हॉल, लेक्चर थियेटर हॉल, कैंटीन, तथा महाविद्यालय में बने हुए भव्य सभागार का भ्रमण किया तथा महाविद्यालय की संपूर्ण आधारभूत संरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) की बहुत ही प्रशंसा की और कहा कि – “इस महाविद्यालय में पढ़ने के लिए जो सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध है वो किसी आश्चर्य से कम नहीं है।”महाविद्यालय में इस तरह के सुविधाओं को देखते हुवे नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति ने महाविद्यालय का विश्वविद्यालय से स्थाई संबद्धता का आश्वासन दिया ।