6 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी किया गया हाईवा वाहन, एक कार तथा 6 मोबाइल बरामद
संजय सागर
बड़कागांव: हजारीबाग पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का (भंडाफोड़) उद्भेदन किया गया। यह उद्भेदन बड़कागांव से होली के दिन 12 चक्का का एक हईवा चोरी के बाद अनुसंधान के दौरान की गई। उद्वेदन के दौरान 6 अपराधी गिरफ्तारी के साथ चोरी किया गया हाईवा वाहन, एक आई 10 होंडे कार तथा 6 मोबाइल बरामद की गई है। इस संबंध में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा गया है कि 26 मार्च 2024 की रात्रि में बड़कागांव थाना अंतर्गत 14 माईल पंकरी बरवाडीह के पास से अज्ञात अपराधी कर्मियों के द्वारा एक हाईवा ट्रक नंबर जेएच 02 एवाई 9338 का चोरी कर लिया गया। इस संदर्भ में वाहन मालिक संतोष कुमार यादव पिता नागो गोप ग्राम गोसाई बलिया थाना बड़कागांव के द्वारा आवेदन देने पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 79/ 2024, दिनांक 28/3/24, धारा 379 भादवी के तहत मामला दर्ज की गई। दर्ज मामले बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार, बड़कागांव थाना रिजर्व गार्ड एवं विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा छापामारी करते हुए चोरी किया गया हाईवा हजारीबाग हुडहुरु पतरातू स्थित गैरज से बरामद करते हुए विनय कुमार पासवान पिता परमेश्वर पासवान थाना पदमा, श्रवण कुमार पिता मिनेश्वर पासवान ग्राम जरगा थाना दारू, विकास कुमार पिता शिबू महतो ग्राम झरपो, थाना टाटीझरिया, संतोष महतो-पिता गुरुदयाल महतो ग्राम जरगा थाना दारू सभी जिला हजारीबाग, विनय कुमार राणा पिता चितरंजन राणा ग्राम केंद्रीय नगर थाना राजपुर जिला चतरा एवं मोहम्मद रफीक अंसारी पिता उस्मान अंसारी ग्राम बभनाबारा थाना पड़रिया जिला सिवान बिहार, वर्तमान पता चैपटबार थाना हरिहरगंज जिला पलामू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने बताया कि यह लोग झारखंड, बिहार, उड़ीसा छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में वाहनों को चोरी कर दूसरे राज्य में ले जाकर बेचने का काम करते हैं। इन लोग का संबंध अंतर राज्यीय गिरोह अपराधी कर्मी से तालुकात है।