टंडवा: बाजार टांड़ टंडवा के दुर्गा मंडप परिसर मे हर वर्ष की तरह इस बार भी बासंती दुर्गा पूजा मनाये जाने को लेकर मंडप प्रांगण मे दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक हुई। जिसमे काफी संख्या मे ग्रामीण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता बासुदेव बसंत तथा संचालन अनील कुमार दास ने किया। बैठक में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। दस दिवसीय दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण मनाये जाने तथा इसकी सफलता को लेकर पुरानी कमिटी को ही दायित्व सौंपा गया। जिसमें सर्वसम्मति से रुदेश कुमार नायक अध्यक्ष ,अनील कुमार दास सचिव तथा मदन भगत कोषाध्यक्ष बनाये गये। जबकि उपाध्यक्ष मे विकास मालाकार, नंदा थापा ,महेंद्र गुप्ता व राजु राही शामिल किये गये। इसके अलावे अन्य प्रभार के लिए कमिटी का विस्तार किया जाएगा। इसके पूर्व मुखिया पति सुभाष दास कमेटी अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।मौके पर जयप्रकाश नायक, जय मंगलदेव नायक, बासुदेव बसंत, राजेंद्र नायक, देवकी रजक, गणेश गुप्ता ,सुभाष दास, अनुग्रह नारायण उर्फ दारा सिंह, रामकुमार यादव, संजय श्रीवास्तव विकास मालाकार ,राजु राही, प्रभु यादव, सुरेंद्र सोनी ,संतोष दास, मयंक गुप्ता ,रोहित नायक, मनोज हलवाई, सत्येंद्र गुप्ता, आदित्य नायक समेत कई मौजूद थे। फोटो बैठक में शामिल