टंडवा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम टंडवा में मां नंदीनी काली मंदिर के प्रांगण में सोमवार को ध्वजारोपण महायज्ञ के साथ शुभारंभ हुआ। 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक यज्ञ को लेकर भूमि पूजन किया गया। साथ ही सभी ग्राम के देवी देवताओं को पूजा अर्चना किया गया, बनारस के आचार्य संतोष पांडे देखरेख में यज्ञ आरम्भ होगा। इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष अजीत नायक, सचिव विजय नायक कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, पूर्व पुजारी भगवत नायक, संरक्षण मंडली नारायण नायक, अवध किशोर नायक, संतोष नायक विराज रजक, जागेश्वर दास, अजय पासवान, अजय गुप्ता, रोहित नायक, अनिकेत कुमार नायक, आदित्य नायक, रविंदर नायक, मनोज नायक, सुरेंद्र कुमार, धनंजय साव, सातेंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार आदित्य माली, अमर नायक संतोष पासवान विनेश पासवान संतोष पासवान राकेश नायक सूरज नायक रमेश नायक मिथुन नायक आलोक गुप्ता अंकित गुप्ता सोनू पासवान पारस रजक अमर नायक अभिमन्यु नायक सरोज नायक शाहिद महिला पुरुष भारी संख्या में उपस्थित थे।
Related posts
-
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं... -
डीसी ने की श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा”
कहा जिला के प्रशिक्षित युवाओं को जिला में ही रोजगार दिलाने का करें प्रयास ... -
डीसी की अध्यक्षता में हुई आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक
बीएसओ पोटका एवं गुड़ांबादा को किया गया शो-कॉज – 31 दिसंबर तक 6 और...