संवाददाता
लातेहार: श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक मंदिर परिसर मे संरक्षक त्रिभुवन पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में चैत्र नवरात्र में मंदिर में विशेष अनुष्ठान करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्राप्त सुझावों के अनुसार मंदिर के मंच पर आकर्षक साज सज्जा के साथ कलशों की स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया गया।इस दौरान नवरात्र के प्रत्येक दिन भोग एवं प्रसाद का वितरण करने का निर्णय लिया गया ।वहीँ सप्तमी व अष्टमी तिथि को विशेष महाप्रसाद वितरित किया जायेगा। चैत्र नवरात्र के मौके पर मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा करने का भी निर्णय लिया गया ।साथ हीं प्रतिदिन संध्या भजन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए दायित्वों का बंटवारा किया गया।बैठक में संरक्षक विनोद कुमार साहु व अध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता ने दायित्वों का निर्वाह्न पूरी निष्ठा के साथ करने की अपील की। कहा कि बिना सामुहिक सहयोग के कोई भी आयोजन सफल नहीं होता है. बैठक में मासिक दानपात्र भी खोला गया और मार्च महीने का आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, अजीत कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार दास, बद्री प्रसाद, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार, पंकज प्रसाद, दीपक विश्वकर्मा, प्रदीप प्रसाद व राजेश पाठक आदि मौजूद थे।