सरायकेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 लाख के अफीम के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में बताया जा रहा है कि बीते 31 मार्च को कुचाई थाना अंतर्गत दरभंगा मोड़ के पास मादक पदार्थ की तस्करी होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी बीच बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे। जिसमें से एक युवक पुलिस को देखकर फरार हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने बाइक समेत पकड़ लिया। इस दौरान जांच करने पर पुलिस ने उसके पास से 3 किलो 20 ग्राम अफीम भी बरामद किया। जिसकी कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी रोहन पातर बाराहातु गांव का रहने वाला है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह बरामद अफीम को जमशेदपुर बिक्री करने ले जा रहा था। साथ ही पुलिस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जिले में मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताकि इसपर अंकुश लगाया जा सके। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

Related posts