Md Mumtaz
खलारी: प्रखंड के चूरी मध्य पंचायत में विधायक निधि से बननेवाले नाली निर्माण कार्य में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया। पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि वित्तिय वर्ष 2023-2024 में कांके विधानसभा के भाजपा समरी लाल के निधि से राम सुरत यादव के घर से मनोहर साव के घर की ओर नाली निर्माण के रूप में योजना पारित थी। इससे संबंधित एक सूचना पट शम्भू साव के दुकान के चारदीवारी पर अभी कुछ दिन पहले ही लगाई गई है। सूचना पट के अनुसार नाली निर्माण की प्राक्कलित राशि 3.00 लाख रुपये, कार्य प्रारंभ की तिथि 09 फरवरी 2024 एवं कार्य पूर्णता की तिथि 18 मार्च 2024 लिखा हुआ है। यह निर्णय कार्य कार्यकारी एजेंसी जिला अभियंता जिला परिषद, रांची के देख रेख में किया जाना था। ग्रामीणों की माने तो सूचना पट के मुताबिक नाली निर्माण के लिए चयनित स्थल पर पीसीसीपथ पहले से ही बना हुआ है वहीं पथ को दोनों ओर मकान भी बने हुए हैं। साथ शिलान्यास पट से लेकर मनोहर साव के यहां की दूरी लगभग 16 से 17 फूट है उसके बाद मनोहर साव के बगल पहले से ही नाली बना है चयनित स्थल पर नाली निर्माण कार्य की जरूरत नहीं थी। ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुए बताया कि जहां नाली निर्माण की जरूरत नही है वहां नाली निर्माण के लिए स्वीकृत राशि को हड़पने का खेल खेला जा रहा हैं। योजना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में कांके विधायक समरी लाल से फोन में योजना के संबंध में जानकारी ने बताया कि क्यों नहीं बनेगा नाली नाली का निर्माण होना ही होना है लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण अधिकारियों की व्यस्तता बढ़ जाने से फंड देने में देरी हुई जिसके कारण कार्य की पूर्ण तिथि बीत जाने पर भी नाली दिए गए स्थान पर तैयार नहीं हुई। तीन अप्रैल के बाद उक्त योजना निर्माण प्रारंभ कर दी जाएगा।