रांची: रांची की दशम फॉल थाना पुलिस ने मैसुडीह गांव में छापेमारी कर एतवा मुंडा को गिरफ्तार किया। इसके पास से एक किलो 300 ग्राम अफीम, 50 किलो डोडा, 20 लीटर देशी महुआ शराब, किंगफिशर का बीयर 24 पीस, मैक डॉवेल्स 375 एमएल का 24 पीस, मैक डॉवेल्स 180 एमएल का सात पीस, एम्पीरियल ब्लू 375 एमएल का तीन पीस, एट पीएम ब्लैक 375 एमएल का छह पीस बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दशम फॉल थाना पुलिस ने मैसुडीह गांव में एक व्यक्ति अवैध शराब,डोडा, शराब और अफीम रखकर बिक्री करता है। सूचना के बाद बुंडू एसडीपीओ रतिभान सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एतवा मुंडा के घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशा का सामान बरामद किया गया।