टंडवा: मगध परियोजना के परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यानारायणा ने विपरीत स्थितियों में पिछले साल की तुलना में 28.41 फीसदी अधिक कोल उत्पादन कर सीसीएल में अपनी काबिलियत का डंका बजाया। मगध परियोजना में 2023-24 में तमाम विषम परिस्थितियों एवं बधाओं को दरकिनार करते हुए 20 मिलियन कोयला एवं 18.30 एमटी ओ.बी. सुरक्षित रुप से निकालने में सफल रहे। मगध परियोजना ने पिछले वर्ष की तुलना में कोयला उत्पादन में 28.41% एवं ओ. बी. में 26.93% की वृद्धि दर्ज की है जो की एक अभूतपूर्ण एवं सुखद उपलब्धि है। इसके अलावा 26.87% की वृद्धि दर के साथ 20.42 एमटी कोयले का डिस्पैच भी किया। पीओ ने इसका श्रेय परियोजना के कामगारों तथा अधिकारियों की टीम भावना, रैयतों, हितधारकों, खनन कार्य कर रही आऊटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर और ट्रांसपोर्टरों की लगनशीलता एवं कर्मठता को दिया है। मगध परियोजना की पूरी टीम ने अपने महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ के कुशल एवं सफल निर्देशन का लाभ लेते हुए बखूबी लक्ष्य को पूरा कर दिखाया। परियोजना पदाधिकारी ने बाधाओं को पार कर इस कठिन कार्य को करने में पूरे मगध-संघमित्रा परिवार का सराहनीय योगदान है। मगध परियोजना ने कहा कि 2024-25 में अपने प्रयास से उत्तरोत्तर वृद्धि कायम करते हुए पूरे सीसीएल में उत्पादन, उत्पादकता, लाभांश बढ़ोतरी, गुणवत्ता, प्रेषण में भी सर्वोच स्थान सृजित कर कृतिमान स्थापित करेगे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...