वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी आन एक्सेसिबल इलेक्शन (डीएमएसीएई) की बैठक आहूत की गई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर जन सुविधाओं का विशेष ध्यान पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सभी सुविधा मिलें इसके लिए विशेष निर्देश संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर जन-सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इस बार दिव्यांग, गर्भवती माताओं एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए हरेक मतदान केंद्र पर पर रैंप, शेड, पेयजल, शौचालय एवं अलग से कतार की व्यवस्था रहेंगी। लोकसभा आम चुनावों में मतदान करने के लिए केंद्रों पर आए मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस ओर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। खासकर दिव्‍यांग मतदाताओं का अधिक ख्‍याल रखा जा रहा है। इनके लिए केंद्र में 4-4 की संख्या में वाॅलिंटियर (18वर्ष से कम उम्र के) रहेंगे, जो दिव्यांग मतदाता को मतदान कराने में सहयोग करेंगे। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए सभी बूथों पर ट्राई साइकिल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।मौके पर परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts