संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के 125 सरकारी विद्यालयों में वार्षिक मूल्यांकन 2 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 4 अप्रैल तक चलेगा. सरकारी विद्यालयों में वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग सातवां तक के विद्यार्थियों का परीक्षा हो रही है.आज विद्यार्थियों ने प्रथम पाली में अंग्रेजी एवं द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा लिखा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद के नेतृत्व परीक्षा हो रही है. आदर्श मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, शिक्षक चेतलाल राम, बिना साहु , विनोद रजक , दीपक राणा, कमलेश श्रीवास्तव, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, देवनाथ कुमार , नकुल महतो , कार्तिक सोनी कैसर अंजुम, मोहम्मद जमशेद अंसारी ने मुख्य भूमिका निभाई.