जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किया को- ऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अनन्य मित्तल ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से बुधवार कोऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान दल के लिए डिस्पैच सेंटर, चुनाव सामग्री, रिसीविंग सेंटर और निर्धारित स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष की तैयारियों का जायजा भी लिया। साथ ही कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष, पार्टी एजेंट की एंट्री, मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा करने, जमशेदपुर लोकसभा के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों लिए बनने वाले मतगणना कक्ष आदि पहलुओं की समीक्षा कर भवन निर्माण विभाग के अभियंता को जरूरी निर्देश भी दिए। इसी तरह उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के सुचारू व्यवस्था के संबंध में वरीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर को-ऑपरेटिव कॉलेज जबकि पोटका, घाटशिला और बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टी का डिस्पैच सेंटर एलबीएसएम कॉलेज करनडीह होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज को रिसीविंग सेंटर बनाया गया है। को-ऑपरेटिव कॉलेज भवन में मतगणना केन्द्र एवं स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। वहीं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान ईवीएम का परिवहन सुविधाजनक तरीके से किया जा सके। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित भी किया। इसी क्रम में उन्होंने उक्त परिसर में सभी आवश्यक केन्द्रों के गठन, आरओ व पर्यवेक्षक रूम, वाहन कोषांग, मीडिया सेंटर एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जरूरी व्यवस्था की समीक्षा की और चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पोलिंग पार्टी की सुविधा के लिए साइनेज आदि लगाने के भी निर्देश दिए। मौके पर डीडीसी मनीष कुमार, पीडीआईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, एसओआर महेंद्र कुमार, निदेशक एनईपी अजय कुमार साव, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम रंजीत लोहरा, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के अभियंता समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Related posts