धनबाद: जिले के जोड़ा फाटक स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुवे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निखिल डोलिया एवं उनके टीम ने कहा कई वर्षों से घुटने से पीड़ित महिला प्रकाश देवी का पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में सफल आपरेशन किया गया । डॉ निखिल डोलिया ने बताया कि वर्षों से मरीज अपने दैनिक कार्य करने की संज्ञा में नहीं थी मरीज के दाहिने पैर का सफल ऑपरेशन किया गया। मरिज अब अपने पैर पर खड़ी हो जा रही है। दर्द से भी छुटकारा मिल रहा है। अब दैनिक कार्य करने में भी समर्थ है। वही अस्पताल के डायरेक्टर नीरमल डोलिया ने बताया कि अस्पताल का सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ ( सी जी एच एस ) के साथ टाईअप हुआ है। इस टाइप ऑफ़ में केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी उनके आश्रितों और पेंशनधारियों को इसका लाभ मिलेगा।
अब सीजीएचएस कार्डधारी को पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा ले सकते हैं। यहां कैशलेस की सुविधा भी उपलब्ध है।